यदि पान गुटका ख़ाकर सार्वजनिक स्थल पर थूकते पकड़े गए तो जेल जाना पड़ सकता है। पुलिस प्रशासन करेगा कानूनी कार्रवाई


Popular posts
किशनगढ़
स्थ्य संगठन की 429 नेत्र रोगियों की जांच,40 उम्र के बाद नेत्र जांचजरूरी मदनगंज-किशनगढ़। विश्व स्वास्थ्य संगठन कीस्थ्य संगठन की Spoleag at your मदनगंज-किशनगढ़। विश्व स्वास्थ्य संगठन की और से विश्व ग्लूकोमा सप्ताह के तहत राजकीय यज्ञनारायण चिकित्सालय में 429 नेत्र रोगियों की जांच की गई। जिनमें से चयनित 36 मरीजों को जेएलएन कॉलेज अजमेर इलाज हेतु भेजा गया। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. रश्मि नेवला ने बताया कि 8 से 14 मार्च तक आयोजित ग्लूकोमा सप्ताह के तहत मरीजों को ग्लूकोमा के कारण, लक्षण, दुष्प्रभाव व बचाव की जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि 40 वर्ष की आयु के बाद प्रतिवर्ष सभी को नेत्र जांच करवानी चाहिए। ग्लूकोमा सप्ताह के समापन पर पीएमओ डॉ. अशोक जैन, नेत्र सहायक लक्ष्मी चौधरी, योगेश, डॉ. के. के. तनवानी, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ. विनोद गोयल, डॉ. राजकुमार जैन, डॉ. सुनील बैरवा, डॉ. मनीष जाखड़, डॉ. कपिल, डॉ. अमित के साथ ही राजीव जैथलिया, कीर्ति, महेश, यशवंत सहित अनेक चिकित्साकर्मी मौजूद थे।
#Jaipur : मानसरोवर में भिड़े कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता
कोरोना से जंग में पीसीसी सचिव रलावता ने दी 1 लाख 2 हजार रूपये की राशि